हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, बताया- कब करेंगे उम्मीदवार का एलान

यमुनानगर में मंगलवार को महिला पंचायत में भाग लेने के लिए कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा (kumari selja) पहुंची. इस दौरान उन्होंने ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad By-election) को लेकर बड़ा बयान दिया.

kumari selja on ellenabad by election
kumari selja on ellenabad by election

By

Published : Sep 28, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 6:40 PM IST

यमुनानगर:जगाधरी में मंगलवार को महिलाओं की महापंचायत में भाग लेने के लिए हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा (kumari selja) पहुंची. यहां उन्होंने मंच से भाजपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन-जिन मुद्दों पर चुनाव जीता, अब उन्हीं मुद्दो को लेकर भाजपा महिलाओं को परेशान करने में लगी हुई हैं. रसोई गैस का सिलेंडर एक हजार रुपये तक पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि तब तो मोदी जी ने महिलाओं के धूंए से निकलने वाले आंसूओं पर चिंता जाहिर की थी अब कहां है मोदी का वह बयान. भाजपा सरकार को अब महिलाओं की बद दुआ ही ले डूबेगी और वह दिन भी अब दूर नहीं है. इस दौरान शैलजा ने ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद के उपचुनाव में कांग्रेस सभी नेताओं से सलाहकर अपना बढ़िया उम्मीदवार पूरे जोरशोर से मैदान में उतारेगी. मीटिंग करके जल्द ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जाएगा और इस उपचुनाव में कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी.

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर शैलजा का बड़ा बयान, बताया कब करेंगे उम्मीदवार का एलान

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: ऐलनाबाद सीट पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव, 2 नवंबर को होंगे नतीजे घोषित

बता दें कि, चुनाव आयोग की तरफ से ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद में उप चुनाव होंगे, जिसके तीन दिन बाद 2 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे. हरियाणा के ऐलनाबाद सीट पर तत्कालीन विधायक अभय सिंह चौटाला ने इसी साल 27 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था. अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा देते हुए ये फैसला लिया था, जिसके बाद से ये सीट खाली है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों की नजरें टिकी हुई हैं.

वहीं पंजाब चुनाव को लेकर शैलजा ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि ना नौ मण तेल होगा और ना राधा नाचेगी. दरअसल उनके इस मुहावरे का अर्थ था कि दलित नेता को लेकर जो भाजपा बार-बार पंजाब सरकार पर बात करती थी अब पंजाब में ही कांग्रेस का दलित मुख्यामंत्री है. ऐसे में कांग्रेस 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है. ऐसे में अब भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं होगा. शैलजा ने किसानों के मुद्दे को लेकर कहा कि भारत बंद सफल था. किसानों को लेकर तो अब अमेरिका में भी मोदी का विरोध हुआ है. अब पहले वाली बात वहां देखने को भी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-कैप्टन अमरिंदर के बाद भूपेंद्र हुड्डा भी कांग्रेस को कहेंगे अलविदा? जानें क्या बोले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री

Last Updated : Sep 28, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details