यमुनानगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सैलजा ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी उपलब्धियां गिनवा रही है ये शर्मनाक है. रविवार को यमुनानगर पहुंची कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर आप कोरोना काल में घर-घर जाकर लोगों को उपलब्धियां गिनाओगे और खुशियां मनाओगे तो इससे ज्यादा शर्म की बात और कोई नहीं हो सकती.
सैलजा का बयान, क्लिक कर देखें वीडियो उन्होंने इसे भद्दा मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि गरीब, श्रमिक, किसान और मध्यम वर्ग इस समय त्रस्त हैं और बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. बीजेपी लोगों के साथ मजाक कर रही है जो शर्म की बात है.
कुमारी सैलजा ने बीजेपी के एक साल के कार्यकाल को जीरो बताया है. धारा 370 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 370 हटाने से जनता को क्या मिला है. हरियाणा के युवाओं को क्या मिला है. उन्होंने कहा कि उपलब्धि वो होती है जब जनता बोले कि हमें इस सरकार ने सक्षम बनाया है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना फंड में कितना खर्च हुआ सरकार को इसका हिसाब तो देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना रिलीफ फंड में हरियाणा की जनता और कांग्रेस के एमपी, एमएलए ने पैसा दिया है. वो फंड कैसे खर्च किया गया ये सब जानना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-1 में धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां को लेकर क्या हैं नियम, यहां पढ़ें