हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, हरियाणा के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की - kiran rijiju

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू बुधवार को यमुनानगर के गांव टोपरा कलां पहुंचे. यहां उन्होंने सिंहचतुर्मुख अशोक स्तंभ का शिलान्यास किया.

किरण रिजिजू ने सिंहचतुर्मुख अशोक स्तंभ का शिलान्यास किया

By

Published : Sep 5, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:07 AM IST

यमुनानगर:रादौर के गांव टोपरा कलां में केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने सिंहचतुर्मुख अशोक स्तंभ का शिलान्यास किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में किरण रिजिजू ने कहा कि ये धर्म चक्र हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है. आज मुझे इसे देखने का मौका मिला और आगामी समय में यहां भव्य स्ट्रक्चर बनेगा, निश्चित तौर पर यह इलाका पर्यटन के क्षेत्र में काफी उभरेगा.

ये भी पढ़ें-पदक जीतकर देश लौटते ही खिलाड़ी को इनामी राशि देगी केंद्र सरकार: किरण रिजिजू

वहीं उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि हरियाणा पवित्र और वीरों की भूमि है. उन्होंने हरियाणा के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुआ कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी आज पूरे विश्व में भारत का नाम चमका रहे हैं.

किरण रिजिजू ने सिंहचतुर्मुख अशोक स्तंभ का किया शिलान्यास, देखें वीडियो

बता दें कि इस कार्यक्रम में जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी, विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर, रादौर विधायक श्यामसिंह राणा भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details