यमुनानगर: जिले के जगाधरी में बुड़िया गेट पुलिस चौकी (Budiya Gate police post of Jagadhri) इलाके में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अपहरण (Yamunanagar minor girl kidnapping) का नामजद केस दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया. इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस पर अभ्रदता का भी आरोप लगाया है. परिजनों के समर्थन में पुलिस चौकी पर स्थानीय लोग भी पहुंच गए. लोगों ने इसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
जानकारी के अनुसार यमुनानगर के जगाधरी में एक लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे परिजनों के साथ पुलिस ने अभ्रदता की है. परिजनों ने इसका आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी 15 साल की बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है. वह अचानक लापता हो गई, जिस पर परिजनों ने पता किया कि एक युवक उसे अपने साथ ले गया है. जब परिवार आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने बुड़िया गेट पुलिस चौकी पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया.
आरोप है कि पुलिस ने केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. इस पर परिजनों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. जिस पर लोग परिवार के साथ पुलिस चौकी पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में हनुमान चालीसा का पाठ कर लड़की को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई. स्थानीय लोगों ने जब पुलिस से बात की तो पहले पुलिस कर्मचारी इस पर सफाई देते नजर आए, लेकिन जब लोगों ने शिकायत देखी तो सामने आया कि पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट ही दर्ज की थी.