यमुनानगर:केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल को 1 साल पूरा हो चुका है. ऐसे में बीजेपी की ओर से 7 से 14 जून तक व्यक्तिगत संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने अभियान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए.
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी बूथों पर घर-घर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों वाले पत्रक जनता को भेंट करने की भी अपील की गई.
कर्णदेव कंबोज ने कार्यकर्ताओं के साथ की मंत्रणा पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज सभी मंडल अध्यक्षों को सरकार की नीतियों से संबंधित सामग्री भेंट की गई है. इन पत्रकों के जरिए पिछले एक साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़िए:धार्मिक पूजा स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
उन्होंने बताया की इन पत्रकों के जरिए जनता को ये बताना है कि मोदी सरकार ने पिछले 1 साल में किस तरह जनता के लिए कार्य किए हैं. वही उन्होंने कहा कि इस अभियान के समापन पर सरकार द्वारा एक ऑनलाइन वर्चुअल रैली 14 जून को आयोजित की जाएगी, जिसे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर संबोधित करेंगे.