यमुनानगर: हरियाणा में बीजेपी के कई विधायकों के टिकट कटने के बाद से बगावती सुर नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुहला चीका से बीजेपी के विधायक कुलवंत बाजीगर ने टिकट कटने के बाद टिकट वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने और कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.
कर्णदेव कम्बोज ने किया पलटवार
वहीं बाजीगर के आरोपों पर राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी में जितना मान सम्मान कार्यकर्ताओं को दिया जाता है. शायद ही किसी पार्टी में ऐसा होगा. उन्होंने कहा कि इसकी मिसाल खुद मैं हूं. जिसको पार्टी ने एक साधारण परिवार से टिकट देकर मंत्री बनाया.
कुलवंत बाजीगर के आरोपों पर कर्णदेव काम्बोज ने कसा तंज, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी का इस प्रकार से दुष्प्रचार करते हैं, वे पार्टी के कार्यकर्ता हो ही नहीं सकते. वहीं उन्होंने बाजीगर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पार्टी पर आरोप लगाने की बजाए खुद के पांच वर्ष के अपने कार्यकाल का मूल्यांकन भी कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को बीजेपी ने हथीन से दिया टिकट, जानें समीकरण
कुलवंत बाजीगर टिकट के लिए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 78 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इन 78 प्रत्याशियों में 8 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया गया. गुहला चीका से विधायक कुलवंत बाजीगर को भी टिकट नहीं मिला है. टिकट न मिलने के बाद कुलवंत बाजीगर ने बीजेपी के ऊपर टिकट के लिए लाखों रुपये मांगने का आरोप लगाया है.