हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का दावा, अब किसी भी छात्र को नहीं होगा कोरोना

प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया है कि स्कूल में आने वाले किसी भी बच्चे को कोरोना नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम लोग कब तक कोरोना से डर कर बैठे रहेंगे, जिंदगी तो ऐसे ही चलती रहेगी.

kanwarpal gurjar says no student will be affected by corona
यमुनानगर: कंवरपाल गुर्जर का दावा, किसी भी छात्र को नहीं होगा कोरोना

By

Published : Sep 22, 2020, 2:24 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा में कोरोना काल में बंद हुए स्कूल लंबे अरसे बाद अब खुल चुके हैं. हालां कि सरकारी स्कूलों के मुकाबले प्राइवेट स्कूल अभी भी बंद है और अभिभावकों को डर है कि कहीं उनके बच्चे कोरोना की चपेट में ना आ जाए.

किसी भी छात्र को नहीं होगा कोरोना: शिक्षा मंत्री

सूबे के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर दावा कर रहे है कि स्कूल खुलने बाद जब छात्र स्कूलों में आएंगे तो पूरे एहतियात बरते जाएंगे और किसी भी बच्चे को कोरोना नहीं होगा. उनका कहना है कि आखिर कोरोना से डरकर कब तक जिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का दावा, अब किसी भी छात्र को नहीं होगा कोरोना

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ईटीवी संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि जीवन तो इसी तरह चलता रहेगा और हमें कोरोना से अब डरने की जरूरत नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है.

खुद शिक्षा मंत्री भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा 9वीं से 12वी तक की कक्षाएं शुरु करने का फैसला लिया गया है. कुछ जिलों में स्कूल खुल भी गए है और छात्रों का आना भी शुरु हुआ है. स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है. लेकिन ये वक्त ही बताएगा कि बच्चे कोरोना से कितने सुरक्षित रह पाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री खुद भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री कोरोना से बचाव के लिए बहुत ज्यादा एहतियात बरत रहे थे. तो ऐसे में शिक्षा मंत्री का दावा कितना सही साबित होगा ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़िए: मानसिक तनाव कम कर रहा मनोदर्पण कार्यक्रम, एक फोन कॉल से दूर हो रही टेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details