हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विरोध के बाद शिक्षा मंत्री ने रद्द किया कार्यक्रम, किसानों ने पुतला जलाकर किया प्रदर्शन - Farmer demonstration Shahpur village Yamunanagar

यमुनानगर के शाहपुर गांव में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन किसानों के विरोध के देखते हुए शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम रद्द कर दिया. इसके बाद किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया.

Farmer Education Minister Pulata blew
Farmer Education Minister Pulata blew

By

Published : Apr 19, 2021, 10:13 AM IST

यमुनानगर: शाहपुर गांव में किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के आयोजित कार्यक्रम का विरोध किया. किसानों ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का विरोध स्वरूप पुतला जलाया. किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वो सरकार के नेताओं और मंत्रियों का विरोध करेंगे.

यमुनानगर के शाहपुर गांव में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन किसानों के विरोध के देखते हुए शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम रद्द कर दिया. इसके बाद किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया.

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं और अब केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ एक क्लीनस्वीप अभियान की शुरुआत की है, जिसमें सरकार अब धरना दे रहे किसानों को उनके स्थान से उठाना चाहती है. लेकिन हम किसान हैं और हम शांति पूर्वक अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पिछले 7 सालों में बीजेपी ने हरियाणा का भट्टा बिठा दिया है, आज इनसे हर वर्ग दुखी: दीपेंद्र हुड्डा

किसानों ने कहा कि हम सरकार को ये भी बताना चाहते हैं कि किसान किसी भी तरह से इन अभियानों से डरने वाले नहीं हैं. उनका कहना है कि वो किसी भी हालत में भाजपा कार्यकर्ताओं के किसी भी आयोजन और कार्यक्रम को सफल नहीं होने देंगे. जिसके विरोध में शाहपुर में शिक्षा मंत्री के सम्मान में जो कार्यक्रम रखा गया था वहां पर शिक्षा मंत्री नहीं पहुंचे और उनका विरोध प्रकट करने के लिए किसानों ने उनके पुतले को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details