यमुनानगर: हिसार में अस्पताल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम में भीड़ होने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि धारा-144 आम जनता के लिए लगाई जाती है ना कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए.
गौरतलब है कि बीती 16 मई को हिसार में अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जहां एक तरफ किसानों ने विरोध किया था तो वहीं अब वहां इकट्ठा हुई भीड़ को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है कि आखिर लॉकडाउन में मुख्यमंत्री ने धारा-144 का उल्लंघन क्यों किया. अस्पतालों का उद्घाटन ऑनलाइन भी किया जा सकता था.
क्या धारा-144 मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर लागू नहीं होती ? जानिए क्या कहा शिक्षा मंत्री ने इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी दल बेवजह मुख्यमंत्री और सरकार की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धारा-144 आम आदमी के लिए लागू होती है ना कि मुख्यमंत्री या सरकार के मंत्रियों के लिए क्योंकि वह जहां भी जाते हैं उनकी सुरक्षा में पुलिस कर्मचारी और अधिकारी तैनात होते हैं. ऐसे में वहां धारा-144 कैसे रहेगी.
ये भी पढ़ें-हिसार बवाल: 350 किसानों पर एफआईआर के बाद भड़के किसान नेता, बोले- फिर करेंगे सचिवालय घेराव
उन्होंने कहा कि मेरी स्वयं की सुरक्षा एवं मेरे कार्यकर्ता साथ रहेंगे. ऐसे में धारा-144 कैसे रहेगी. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री की काबिलियत है कि इतने कम समय में स्थिति को कंट्रोल किया. हिसार की घटना पर विपक्षी दल तर्क नहीं बल्कि कुतर्क दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सभी जगह जाकर अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि ऐसे कार्य जल्दी से हो और स्थिति पर जल्द नियंत्रण पाया जा सके.
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यदि देश में और प्रदेश में कांग्रेसी सरकार होती तो महामारी की स्थिति पर इतनी जल्दी काबू नहीं कर पाती. उन्होंने दावा किया कि पूरे विश्व भर में महामारी से लड़ने में भारत पहले स्थान पर खड़ा है. देश और प्रदेश में जितनी तेजी से कोरोना से लड़ने के संसाधन जुटाए गए वह काबिले तारीफ हैं. विकसित देशों के मुकाबले भारत में ना सिर्फ मृत्यु दर कम है बल्कि संसाधन बाकी देशों से अधिक हैं.
ये भी पढ़ें-हिसार: किसानों के साथ झड़प में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ हाथापाई