यमुनानगर: नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने एक बार फिर आंदोलन का ऐलान कर दिया है. आगामी 3 नवंबर को किसान एक बार सिर्फ चक्का जाम करेंगे. इस पर ईटीवी भारत ने जब कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया कि ये सब कांग्रेस की कहने पर हो रहा है.
किसानों ने यमुनानगर में गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ पोस्टर लगा दिए हैं कि खुद को गब्बर कहलाता है किसानों पर लाठियां चलवाता है और साथ ही पोस्टरों में किसानों ने आगामी 3 नवंबर को चक्का जाम की चेतावनी भी दी है.
इस पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये लोग किसानों के हित के लिए नहीं बल्कि अपने हित के लिए ये काम करने में लगे हुए हैं. जबकि ये साफ हो चुका है कि ये कानून किसान के हित में है तो फिर ये राजनीतिक लोग क्यों अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं.