यमुनानगर: जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम के बागी तेवरों और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीति गरमा गई है. कोई इस पर चुटकी ले रहा है तो कोई इसे उनका आंतरिक मामला बता रहा है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जेजेपी विधायक की दुष्यंत चौटाला पर की गई बयानबाजी पर कहा है कि ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है.
जेजेपी विधायक के बगावती सुर
रामकुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का दुख नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि किसी ने बताया ये आपस में गुरुग्राम के एंबियंस माल में मिलकर समझौता कर गए. उस बात का दर्द है, क्यों इतने लोग मारे चुनाव से पहले, चुनाव से पहले कर लेते समझौता. दुष्यंत के बारे में कहा गया कि 36 बिरादरी का नेता बनकर हरियाणा में भविष्य का नेता बनेगा, लेकिन जो बाप दादा की सोच थी, वही रही है. किसी की सोच को लेकर कोई क्या कर सकता है?
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः पार्टी उपाध्यक्ष के इस्तीफे पर बोले दुष्यंत चौटाला, बात करके निपटा लेंगे