यमुनानगर: किसानों के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर आरोप लगाते हुए कहा की जिस तरह की वो बयानबाजी कर रही हैं कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां वो नए अध्यादेश लागू नहीं होने देंगी इससे साफ है कि वो संविधान का उल्लंघन कर रही हैं.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही जनता को बरगलाने का काम करती आई है और सरकार ने जो नए अध्यादेश लागू किए हैं वो किसान हित में हैं, लेकिन कांग्रेसी नेताओं को ये बात हजम नहीं हो रही इसीलिए वो रोजाना बेफिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कृषि अध्यादेश को लेकर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जो कहा है उससे साफ होता है कि वो संविधान के विरुद्ध जा रही हैं. बता दें कि कल यानी रविवार को किसान देश भर में नेशनल हाईवे जाम करने जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने किसानों को समर्थन दिया हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि सरकार अब क्या नया एक्शन लेती है.