यमुनानगर: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये सिर्फ चुनावी समय में एक मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है. इससे बढ़कर ये कुछ नहीं है. उन्होने दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में वे खुद जाकर आए हैं. वहां 100 फीसदी बीजेपी सरकार बनेगी. वहीं उन्होने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिजाब का मामला बेवजह ही उछाला जा रहा है. जब से स्कूलों की शुरुआत हुई है यूनिफार्म का प्रचलन तभी से है. उन्होने कहा कि जानबूझकर चुनावी समय में इसे विवाद का रूप दिया जा रहा है. इसका कोई औचित्य नहीं है. वहीं उन्होने चुनावी मतदान पर कहा कि मैं खुद उत्तर प्रदेश जाकर आया हूं और वहां देखा है कि वहां एक तरफा बीजेपी की लहर चल रही है. वहां बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. क्योंकि जनता समझ चुकी है कि ये ही एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ कहने में नहीं ब्लकि करने में विश्वास रखती है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की स्थिति अच्छी है. वहां भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी. इतना ही नहीं उन्होने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि वो बौखला कर तरह-तरह के ऐलान कर रहे हैं. उन्होने कहा कि जिस तरह केजरीवाल ने पंजाब में महिलाओं को 1 हजार रुपए देने की घोषणा कि तो कांग्रेस ने 2 हजार रुपए देने की घोषणा कर दी. ये सिर्फ ढकोसलाबाजी है. पंजाब में कांग्रेस की असलियत ये है कि उनके पास सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे तक नहीं है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- गोकुलपुरा गांव में 63 एकड़ में बनेगा कृषि विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर