यमुनानगर:प्रदेश में शिक्षा के सुधार के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है. जहां शिक्षकों की कमी हैं उसे दूर किया जाएगा. वहीं जो स्कूल जर्जर हालत में हैं उन्हें भी दुरुस्त करने के लिए रिपोर्ट मांगी गई है. ये बात शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने कही है.
जल्द दूर की जाएगी शिक्षकों की कमी-शिक्षा मंत्री
मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री माना कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षक बहुत कम है. सरकार ये कोशिश कर रही है कि ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए.
जर्जर स्कूलों की मांगी गई रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी की ओर से ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई है जिसकी बिल्डिंग झज्जर है. रिपोर्ट आने के बाद स्कूल की बिल्डिंग को ठीक कराया जाएगा. खासकर जहां पर शौचालय की हालत खराब है उसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है और जल्दी इन सब को ठीक कराया जाएगा.