हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जर्जर स्कूलों पर शिक्षा विभाग गंभीर, कराई जाएगी मरम्मत- शिक्षा मंत्री - कंवरपाल गुर्जर यमुनानगर

शिक्षा मंत्री माना कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षक बहुत कम है. सरकार ये कोशिश कर रही है कि ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए.

kanwar pal gurjar on school condition of haryana
जर्जर स्कूलों पर शिक्षा विभाग गंभीर, कराई जाएगी मरम्मत: शिक्षा मंत्री

By

Published : Nov 30, 2019, 7:05 PM IST

यमुनानगर:प्रदेश में शिक्षा के सुधार के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है. जहां शिक्षकों की कमी हैं उसे दूर किया जाएगा. वहीं जो स्कूल जर्जर हालत में हैं उन्हें भी दुरुस्त करने के लिए रिपोर्ट मांगी गई है. ये बात शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने कही है.

जल्द दूर की जाएगी शिक्षकों की कमी-शिक्षा मंत्री
मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री माना कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षक बहुत कम है. सरकार ये कोशिश कर रही है कि ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए.

क्लिक कर सुने क्या बोले शिक्षा मंत्री

जर्जर स्कूलों की मांगी गई रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी की ओर से ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई है जिसकी बिल्डिंग झज्जर है. रिपोर्ट आने के बाद स्कूल की बिल्डिंग को ठीक कराया जाएगा. खासकर जहां पर शौचालय की हालत खराब है उसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है और जल्दी इन सब को ठीक कराया जाएगा.

ये भी पढ़िए: हनीप्रीत की अर्जी पर जेल मंत्री का बयान, 'बिना पक्षपात और भेदभाव के लेंगे फैसला'

हरियाणा में चलाई जाएंगी स्पेशल 181 बसें

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश भर 181 स्पेशल बसें शुरू की गई है. जिससे स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़िए: प्रदूषण के लिए किसान नहीं कहलाएंगे विलेन! चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ने निकाला हल

ABOUT THE AUTHOR

...view details