यमुनानगरःजगाधरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार और विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर अपनी जीत के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं. यही नहीं कंवर पाल गुर्जर ने तो प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का दावा भी किया है. उनका कहना है कि 2014 की तरह एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर जीते हुए बीजेपी केबागी उम्मीदवारों के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे.
सरकार आने पर वादों को करेंगे पूरा- कंवरपाल
विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जीत के बाद सबसे पहले जो लोगों से वादा किया है, उनको प्राथमिकता से करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के प्रयासों को प्राथमिकता से लिया जाएगा और लोगों के काम बिना सिफारिश के किए जाएं ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी. कंवरपाल गुर्जर ने कहा वो मानते हैं कि 75 पार का नारा पूरा नहीं हो पाया लेकिन फिर भी बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. उन्होंने दावा जताया की बीजेपी सरकार बनाएगी और मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाएगी.