यमुनानगर: कोविड विजय वाटिका के तहत वन विभाग की तरफ से हरियाणा के 2200 गांवों में इम्युनिटी बढ़ाने वाले पेड़ लगाने का काम किया जाएगा. इसकी जानकारी प्रदेश के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी.
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. देश का कोई राज्य या शहर इससे अछूता नहीं है और दूसरी लहर के दौरान महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रही है. वहीं कोरोना से लड़ने के लिए हरियाणा सरकार भी लगातार प्रयासरत है.
हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड विजय वाटिका के तहत इस साल भी वन विभाग की तरफ से पेड़ लगाने का काम किया जाएगा.
कोविड वाटिका के तहत इस बार 2200 गांवों में लगाए जाएंगे इम्युनिटी बढ़ाने वाले पेड़ ये भी पढ़ें-नहीं रहे पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा, चंडीगढ़ के 30 पेड़ों को दिलाया था हेरिटेज ट्री का दर्जा
उन्होंने कहा कि पिछले साल 1100 गांवों में वन विभाग की तरफ से पेड़ लगाए गए थे और इस बार 2200 गांवों में पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि चाणक्य ने कहा था कि धरती पर ऐसा कोई पेड़ नहीं है जो औषधि ना हो.
गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भी वन विभाग की तरफ से 1100 गांवों में पेड़ लगाने का काम किया गया था और अब दूसरी लहर के दौरान वन मंत्री ने इसे दोगुना करने का ऐलान किया है. भविष्य में वह पूरे प्रदेश के गांवों में पेड़ लगाने का प्रयास जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें-अब अस्पतालों को मिल रही पर्याप्त ऑक्सीजन, होम आइसोलेटेड मरीज भी इस तरह घर पर ही मंगवाएं सिलेंडर