यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने किलोमीटर स्कीम घोटाले में सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम प्रदेश के हित के लिए थी ताकि सरकार का कम खर्चा हो. हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने कहा है कि किलोमीटर स्कीम प्रदेश के हित के लिए थी. सरकार इसे इसलिए लेकर आई थी कि प्रदेश सरकार का खर्च कम हो. वहीं उन्होंने कहा कि स्कीम में कुछ नियमिताओं सामने आई हैं जिसकी जांच जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
दुष्यंत चौटाला ने सीएम पर लगाया घोटाले का आरोप
बता दें कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम घोटाले में सीएम मनोहर लाल खट्टर और परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने साथ में मिलकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने हरियाणा परिवहन को समाप्त करने का प्रयास किया है. उन्होंने किलोमीटर स्कीम घोटाले में सीबीआई जांच की मांग की है.
कांग्रेस भी बोल चुकी है हमला
वहीं कांग्रेस नेता करण दलाल भी किलोमीटर स्कीम घोटाले पर बीजेपी को घेर चुके हैं. पलवल से कांग्रेस के विधायक करण दलाल ने कहा कि वो इस मामले को आसानी से दबाने नहीं देंगे. ये मामला उनकी शिकायत पर शुरू हुआ है इसलिए वो सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले को लेकर जाएंगे और मुख्यमंत्री को जेल पहुंचाकर ही दम लेंगे.