यमुनानगर:शनिवार की सुबह यमुनानगर के कालेसर गांव में एक जंगली हाथी आ (Kalesar village in Yamunanagar) गया. हाथी के गांव में आने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कालेसर नेशनल पार्क से निकलकर हाथी गांव की तरफ आया था. हाथी को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. घबराए ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए हाथी को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं भागा. कलेसर गांव के लोगों ने वन्य प्राणी विभाग को हाथी के बारे में सूचना दी.
मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने भी काफी मशक्कत की लेकिन हाथी वापस नहीं गया. यमुनानगर के कालेसर वन उद्यान में जंगली जानवरों का रैन बसेरा है. आए दिन कुछ जंगली जानवर निकल कर रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं. शनिवार की सुबह एक जंगली हाथी कालेसर वन उद्यान से निकलकर कलेसर गांव आ पहुंचा. जब ग्रामीणों ने हाथी को गांव की तरफ आते देखा तो उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन हाथी ग्रामीणों के पीछे ही भागने लगा.