यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर की ज्योति प्रजापति ने कराटे प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यह कराटे प्रतियोगिता श्रीलंका में आयोजित की गई थी. ऐसे में घर वापसी होते ही गांव वालों ने ज्योति प्रजापति का जोरदार स्वागत किया और जीत की खुशी मनाई. गांव वालों ने ज्योति के यमुनानगर पहुंचने पर घर तक रैली भी निकाली और नारेबाजी की. (Jyoti Prajapati Won bronze Medal In Karate)
माता-पिता को दिया जीत का श्रेय-ज्योति प्रजापति को ब्रॉन्ज मेडल मिलने पर उन्होंने कहा कि अगर मैं पूरी तरह फिट होती तो स्वर्ण पदक लेकर अपने गांव लौटती. उन्होंने अपनी जीत के लिए अपने माता-पिता और कोच को श्रेय दिया. ज्योति प्रजापति की इस परफॉर्मेंस से घरवाले बेहद खुश हैं. (Karate Competition in Sri Lanka)
पिता ने कहा 'ज्योति को हमेशा लड़का माना'-गांव पहुंचते ही परिवार के लोगों ने फूल मालाएं और मिठाई खिलाकर ज्योति का स्वागत किया. ज्योति प्रजापति के पिता अशोक प्रजापति ने कहा कि मैंने हमेशा ज्योति को लड़का माना है. उसके खेल की गति हमेशा अलग रही है. जीत से गदगद उनकी माता निशा प्रजापति ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बेटी श्रीलंका से जरूर जीतकर लौटेंगी.
कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता-आपको बता दें कि साउथ एशियन चैंपियनशिप में 7 देशों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. हाल ही में इंग्लैंड में हुई कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में भी ज्योति ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. अब वो अगले मुकाबले के लिए खुद को तैयार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप: हरियाणा के छोरे ने गोल्ड मेडल जीता, ग्रामीणों ने किया सम्मानित