यमुनानगर: किसान आंदोलन की वजह प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण राशन डिपों से जनवरी माह का राशन लेने से वंचित रह गए लोग 6 फरवरी तक राशन प्राप्त कर सकते हैं. अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा ज्यादातर जिलों में जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में इंटरनेट सेवाएं को बाधित कर दिया गया था.
उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवाएं बंद होने की वजह से राशन डिपों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण प्रभावित हुआ है. इस प्रकार जिले के कुछ लाभार्थी जनवरी महीने में राशन को प्राप्त करने से वंचित रह गए. इस संदर्भ में लाभार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि जनवरी के राशन का वितरण 6 फरवरी 2021 तक किया जाएगा.