यमुनानगर: साढ़ौरा बिलासपुर रोड पर शुक्रवार शाम करीब चार बजे गुड़ की चरखी में आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. खबर है कि गुड़ की चरखी के पास खड़े बिजली के खंभे से निकली चिंगारी की वजह से चरखी के छप्पर में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चरखी में रखे गुड़ और सारा सामान जलाकर राख हो गया. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही की इस आगजनी में किसी की जान नहीं गई.
वहीं आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. आग इतनी भयंकर थी कि दो बड़े बिजली के जरनेटर और डीजल इंजन तक जा पहुंची. इस आगजनी के वक्त 15 मजदूर मौके पर मौजूद थे. गनीमत रही कि सभी वक्त रहते वहां से सुरक्षित निकल गए. आग पर काबू पाने के चक्कर में उनका सारा सामान चरखी में ही रह गया. जिसकी वजह से उनका सारा सामान (कपड़े और खाने पीने की चीजें) जलकर राख हो गया. फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.