हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर और गुरुग्राम में आगजनी की घटनाएं, लाखों के नुकसान की आशंका - यमुनानगर साढ़ौरा बिलासपुर रोड

शुक्रवार को हरियाणा के दो जिलों में आगजनी की खबरें सामने आई है. पहली खबर यमुनानगर से है जहां. गुड़ की चरखी में आग लग गई. दूसरी खबर गुरुग्राम से है. जहां टू-व्हीलर के शो रूप में आग लग गई.

jaggery pulley fire in yamunanagar
jaggery pulley fire in yamunanagar

By

Published : May 12, 2023, 10:21 PM IST

यमुनानगर: साढ़ौरा बिलासपुर रोड पर शुक्रवार शाम करीब चार बजे गुड़ की चरखी में आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. खबर है कि गुड़ की चरखी के पास खड़े बिजली के खंभे से निकली चिंगारी की वजह से चरखी के छप्पर में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चरखी में रखे गुड़ और सारा सामान जलाकर राख हो गया. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही की इस आगजनी में किसी की जान नहीं गई.

वहीं आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. आग इतनी भयंकर थी कि दो बड़े बिजली के जरनेटर और डीजल इंजन तक जा पहुंची. इस आगजनी के वक्त 15 मजदूर मौके पर मौजूद थे. गनीमत रही कि सभी वक्त रहते वहां से सुरक्षित निकल गए. आग पर काबू पाने के चक्कर में उनका सारा सामान चरखी में ही रह गया. जिसकी वजह से उनका सारा सामान (कपड़े और खाने पीने की चीजें) जलकर राख हो गया. फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गर्लफ्रेंड की हत्या के दोषी को उम्रकैद, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, चेहरा पसंद नहीं आया तो प्राइवेट पार्ट में मारी थी गोली

दूसरा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया है. जहां रेलवे रो पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते बेसमेंट से अचानक आग की लपटें निकलने लगी. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं वक्त रहते ही बिल्डिंग के तीनों फ्लोर को खाली करवा दिया गया था. जिससे किसी की जान नहीं गई. दरअसल इमारत के बेसमेंट में टू-व्हीलर सर्विस स्टेशन था और ग्राउंड फ्लोर पर फाइनेंस कम्पनी का ऑफिस.बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर स्टडी सेंटर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details