यमुनानगर:नशे के खिलाफ यमुनानगर के लोगों ने जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि उनके यहां के रेहड़ी वाले चिट्टा बेच रहे हैं. जिससे छोटी-छोटी उम्र के बच्चे नशे का शिकार बेच रहे हैं.
यमुनानगर-जगाधरी में रेहड़ी फड़ी की आड़ में धड़ल्ले से नशा का कारोबार फलफूल रहा है. इस पर पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. अगर समय के रहते इस नशे पर रोक नहीं लगाई गई तो प्रदेश का युवा नशे के लत से पड़ जाएगा. जिससे आने वाले आगामी परिणाम बहुत खतरनाक होंगे.
लोगों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
वही जिला सचिवालय में आए लोगों ने जिला प्रशासन को नशा रोकने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. लोगों का कहना है कि इससे पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को भी इस बारे में अवगत करा चुके हैं. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.