हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जगाधरी पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद - latest news etv bharat

जगाधरी सीआईए टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार (Jagadhri police arrested accused) किया है. जिनकी पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. पुलिस ने दोनों के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया है.

जगाधरी सीआईए 2 ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, 1 हत्या का आरोपी, दूसरे से मिला देसी कट्टा
जगाधरी सीआईए 2 ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, 1 हत्या का आरोपी, दूसरे से मिला देसी कट्टा

By

Published : Jul 17, 2022, 8:10 PM IST

यमुनानगर: कस्बा जगाधरी की सीआईए टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार (Jagadhri police arrested accused) किया है. सीआईए की टीम ने एक आरोपी को रक्षक विहार नाके के पास से दबोचा है जिस पर हत्या के आरोप हैं. आरोपी दो महीने से पुलिस से छुपता हुआ घूम रहा था और सीआईए की टीम उसकी तलाश में जुटी थी. सीआईए की टीम जब रक्षक विहार में नाका लगाकर खड़ी थी तो आरोपी बुलेट पर सवार होकर गुजर रहा था तभी पुलिस ने इसे पकड़ लिया.

सीआईए की टीम ने आरोपी की बुलेट को भी कब्जे में ले लिया है. आरोपी का नाम शंकर उर्फ सौरव पंडित है जो धरमपुरा कॉलोनी का रहने वाला है. इस पर आरोप है कि इसने अपने 10 साथियों के साथ मिल कर बुडिया नहर में 5 लोगों को डुबोकर मार डाला था. आरोपी सौरव पंडित और उसके साथियों ने 15 मई को इस वारदात को अंजाम दिया था और फिर फरार हो गए थे. सीआईए की टीम ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है.

रिमांड पर ये खुलासा कर सकता है कि इसके बाकि साथ कहां छुपे हैं. सीआईए इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया की पुलिस जल्द ही बाकि आरोपियों को भी दबोच लेगी. सीआईए 2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी की रूबल नाम का एक शख्स देसी कट्टे के साथ घूम रहा है. सीआईए ने तुरंत सब इंस्पेक्टर श्यामलाल के नेतृत्व में 5 लोगों की टीम का गठन किया और आरोपी को पकड़ने के लिए रेड की. गांव छारी निवासी जब शहर में अवैध हथियार के साथ घूम रहा था तो पुलिस ने इसे दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details