यमुनानगर:जिले में बुधवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं इस बारिश से रेलवे स्टेशन जगाधरी वर्कशॉप के प्लेटफार्म की दीवार गिरने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोग घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना से मिली हुई है कांग्रेस, अब टूल किट के माध्यम से कर रही है गंदी राजनीति: अनिल विज
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री की वजह से यह दीवार इतनी जल्दी टूट गई. स्थानीय लोग ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों रेलवे स्टेशन जगाधरी वर्कशॉप पर लाखों रुपए का कार्य किया गया था. जिसमें प्लेटफार्म का विस्तार, रेलवे फाटक को बंद करना समेत प्लेटफार्म की दीवार बनाकर चारदीवारी करना भी था.