हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: बारिश से गिरी जगाधरी रेलवे स्टेशन वर्कशॉप प्लेटफार्म की दीवार - यमुनानगर प्लेटफार्म दीवार गिरी

बारिश से रेलवे स्टेशन जगाधरी वर्कशॉप के प्लेटफार्म की दीवार टूट कर नीचे गिर गई. स्थानीय लोग इस मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि दीवार के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.

platform-wall-of-railway-station-jagadhari-workshop-fell-down-due-to-rain-in-yamunanagar
यमुनानगर: बारिश से गिरी रेलवे स्टेशन जगाधरी वर्कशॉप के प्लेटफार्म की दीवार

By

Published : May 21, 2021, 3:02 PM IST

यमुनानगर:जिले में बुधवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं इस बारिश से रेलवे स्टेशन जगाधरी वर्कशॉप के प्लेटफार्म की दीवार गिरने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोग घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना से मिली हुई है कांग्रेस, अब टूल किट के माध्यम से कर रही है गंदी राजनीति: अनिल विज

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री की वजह से यह दीवार इतनी जल्दी टूट गई. स्थानीय लोग ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों रेलवे स्टेशन जगाधरी वर्कशॉप पर लाखों रुपए का कार्य किया गया था. जिसमें प्लेटफार्म का विस्तार, रेलवे फाटक को बंद करना समेत प्लेटफार्म की दीवार बनाकर चारदीवारी करना भी था.

बता दें कि जिस वक्त ठेकेदार द्वारा प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा था तब भी इसमें घटिया क्वालिटी की ईंट लगाने का आरोप लगा था. पूर्व पार्षद कर्मवीर गोदवाल ने घटिया निर्माण सामग्री लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था.

ये भी पढ़ें:रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा: हवा में दो घंटे तक ट्रैवल कर सकता है कोरोना वायरस, दो गज की दूरी भी है नाकाफी

स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवार की नींव कमजोर थी इसलिए गिर गई. लोगों का कहना है कि यह हालात तो तब हैं जब दीवार के ऊपर लोहे की ग्रिल लगी थी. यदि सारी दीवार ईंट से बनी होती तो हो सकता है कि यह बहुत पहले गिर गई होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details