यमुनानगरः जिले में यमुना नदी के हालात काफी निराशाजनक बने हुए हैं क्योंकि शहर के अलग-अलग हिस्सों के 19 जगहों का गंदा पानी यमुना में मिल रहा है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग ने जिले के अलग-अलग पांच विभागों को नोटिस भेजे हैं.
गंदा पानी पीने को मजबूर लोग
यमुना नदी का पानी यमुनानगर के साथ-साथ और भी कई जिलों से होता हुआ दिल्ली तक पहुंचाया जाता है, लेकिन एनजीटी की सख्ती के बावजूद भी यमुना लगातार दूषित हो रही है. जिससे ये दूषित पानी ही अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच रहा है और लोग भी यही दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं.