यमुनानगर: कार बेचते समय कंपनियां बड़े-बड़े वादे करती हैं और ग्राहकों को बेहतर ऑफर देकर उन्हें कार खरीदने के लिए प्रेरित करती हैं. लेकिन जब ग्राहकों को कोई परेशानी हो तो कंपनी का रवैया बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला यमुनानगर की नामी कंपनी से जुड़ा सामने आया है. वहीं यमुनानगर के पीड़ित युवक ने एक इंश्योरेंस कंपनी पर आरोप लगाया (insurance claim dispute in yamunanagar) है. पीड़ित विपिन ने बताया कि उन्होंने एक कंपनी से कार खरीदी और करीब तीन महीने पहले उसकी गाड़ी दुर्घटना में डैमेज हो गई थी.
yamunanagar Crime News: इंश्योरेंस क्लेम न मिलने पर युवक ने कंपनी के बाहर काटा हंगामा - yamunanagar latest news
हरियाणा के यमुनानगर में नामी कंपनी से इंश्योरेंस का क्लेम लेने के लिए युवकों ने जमकर हंगामा (insurance claim dispute in yamunanagar) किया. दरअसल, युवक की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. युवक ने कंपनी से इंश्योरेंस क्लेम की बात कही. तीन महीने बाद भी उसे क्लेम नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें-Protest in Panipat: द् फ्लावर सिटी सोसाइटी के भूमि पूजन पर महिलाओं ने जताया विरोध, FIR दर्ज
विपिन गुर्जर ने बताया कि कंपनी ने उसे कहा कि क्लेम का पूरा पैसा दिया जाएगा. 48 घंटे के अंदर पीड़ित के पैसे दे दिए जाएंगे. तीन महीना बीत जाने के बाद भी कंपनी ने पीड़ित के पैसे नहीं दिए (ruckus of youth in yamunanagar) हैं. पीड़ित शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने जिस कंपनी से कार खरीदी थी उन्होंने उसके पैसे नहीं दिए हैं. जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति ने कंपनी के सामने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा देखकर कर्मचारियों ने युवक को समझाने की कोशिश की. लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा (yamunanagar latest news) रहा.