यमुनानगर: रादौर में जल आपूर्ति विभाग ने पानी कनेक्शन पर वॉटर मीटरलगाने के सख्त निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर पेयजल कनेक्शन पर मीटर नहीं लगाया तो पानी पीना महंगा हो जाएगा.
उपभोक्ताओं को वॉटर मीटर लगाने के निर्देश, नहीं तो हो सकती है जेब ढीली - वाटर मीटर
जिले के रादौर में जल आपूर्ति विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को पानी कनेक्शन पर वाटर मीटर लगाने के निर्देश जारी किए है.
उपभोक्ताओं को किया जा रहा प्रेरित
विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के पास जाकर उन्हें मीटर लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक जो उपभोक्ता अपने कनेक्शन पर पानी का मीटर नहीं लगवाएगा. उसे इसका खामियाजा ज्यादा बिल चुकाकर भुगतना पड़ेगा.
रीडिंग के हिसाब से बनेगा बिल
इस बारे जानकारी देते हुए जलापूर्ति विभाग के एसडीओ अर्पित धीमान ने बताया की विभाग द्वारा ये निर्देश जारी करने का यही उद्देश्य है की लोग पानी की महत्ता को समझे और इसकी बर्बादी न करे. उन्होंने कहा कि पेयजल कनेक्शन पर मीटर लगवाने वाले उपभोक्ता का रीडिंग के हिसाब से बिल बनेगा.