हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगरः इनेलो को एक और झटका, जानिए अब किसने छोड़ी पार्टी - mandeep kandhela

विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो को बड़ा झटका लगा है. पार्टी में कई पदों पर काम कर चुके मंदीप कंधेला ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.

मंदीप कंधेला, इनेलो नेता

By

Published : Jun 1, 2019, 9:24 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले यमुनानगर में इनेलो को लगा बड़ा झटका लगा है. 20 वर्षों से पार्टी से जुड़े नेता मंदीप कंधेला ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. छात्र राजनीति में इनसो के जिला अध्यक्ष, पूर्व किसान सेल जिला अध्यक्ष से पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तक कई पदों पर रहे चुके है.

मंदीप ने इनेलो पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो असली कार्यकर्ताओं की अनदेखी करना बड़ी साजिश है. इसे शीर्ष नेताओं को समझना चाहिए, साथ ही मंदीप ने ये भी बताया कि इनेलो पार्टी में केवल चमचों और हाजरी भरने वालों का राज रह गया है. असली कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. पार्टी केवल और केवल वन मैन शो बन कर रह गयी है.

मंदीप कंधेला, इनेलो नेता

मंदीप की प्रोफाइल

  • युवा राजनीति में 2003 में इनसो का गठन हुआ तब मंदीप यमुनानगर से इनसो के पहले जिला अध्यक्ष बने. उसके बाद मंदीप युवा इनेलो में कई पदों पर कार्यरत रहे.
  • 2013 में इनेलो ने किसान सेल का जिला अध्यक्ष बनाया.
  • इसके बाद इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details