यमुनानगर: पूर्व विधायक और इनेलो नेता दिलबाग सिंह के ऑफिस पर ईडी की छापेमारी खत्म हो गई है. अभी भी उनके 6 ठिकानों पर रेड जारी है. ईडी के अधिकारी दिलबाग के ऑफिस से देर रात करीब 11 बजे वापस लौटे. मनी लांड्रिंग, अवैध खनन और ई-रवाना स्कैम को लेकर ईडी ने ये छापेमारी की है. दिलबाग सिंह के आवास, कार्यालय समेत आठ ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. जिनमें से 6 ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दिलबाग सिंह के पास से ईडी ने 5 करोड़ रुपये कैश, तीन किलो सोना, फैजपुर स्थित फार्म हाउस से विदेशी राइफल्स, सैकड़ों जिंदा कारतूस और विदेश में संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं. इस संबंध में ईडी ने प्रताप नगर पुलिस थाना में दो केस दर्ज करवाए हैं. फिलहाल दिलबाग सिंह के दो ठिकानों पर ईडी की रेड खत्म हो गई है. अभी 6 ठिकानों पर रेड जारी है.