यमुनानगरःशहर वासियों के लिए खुशी की खबर है. लंबे समय से यमुनानगर के लोग जिस एक्सप्रेस ट्रेन को यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रुकवाने की मांग कर रहे थे वो मांग अब पूरी हो गई है. जनता की मांग को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने रेल मंत्रालय से इस बारे में जब बात की तो उनके प्रयासों से आज इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस 19325-19326 का यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है.
आज से शुरू हुआ इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस का जगाधरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव रेल मंत्री का किया धन्यवाद
आज इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस 19325 का यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है. यमुनानगर विधानसभा सीट के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और यमुनानगर जगाधरी के मेयर मदन चौहान ने आज हरी झंडी दिखाकर इसे जगाधरी स्टेशन से रवाना किया. वहीं उन्होंने इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का भी आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः हिंदी दिवस: इंग्लिश इंटरनेशनल भाषा है इसलिए जिसे अंग्रेजी आती है वही होशियार... सीरियसली ?
ढोल-नगाड़ों के साथ जाहिर की खुशी
यमुनानगर की जनता और दैनिक रेल यात्री संघ इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस को यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर ठहराव करवाने के लिए मांग कर रहे थे. आज जब ये मांग पूरी हुई तो ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने केंद्रीय रेल मंत्रालय के मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया.
इन वर्गों को होगा फायदा
विधायक ने बताया कि इस रेलगाड़ी के यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर रुकने से व्यापारियों और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने वाले लोगों को भी बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से यमुनानगर वासी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा भी जा सकेंगे. विधायक ने कहा कि इस गाड़ी का नियमित रूप से यहां ठहराव होगा और इससे जनता काफी खुश है.
ये भी पढ़ेंःतंवर ने बिना नाम लिए कसा हुड्डा पर तंज, 'हमारा सहयोग आपके साथ, पर कुछ करके दिखाओ'