यमुनानगर:देश का इकलौता इंकलाब मंदिर जो यमुननागर के गुमथला गांव में बना है. वहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडे के वंशज देवीदयाल पांडे ने विशेष रूप से शिरकत की.
इस अवसर पर शहीद मंगल पांडे के वंशज देवीदयाल पांडे ने कहा कि उन्हें यहां आकर एक बात बहुत अच्छी लगी कि जिन शहीदों ने आजदी के लिए अपनी शहादत दी उनको नमन करने के बाद ध्वजारोहण किया जाता है, जोकि बहुत अच्छी बात है.
इंकलाब मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि हमें बहुत गर्व महसूस होता है कि हमें शहीदों की इस प्रकार सेवा करने का ये दायित्व मिला है. उन्होंने कहा कि जिन शहीदों के शहादत की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, उन्हें देश मे आजतक भी संविधानिक रूप से शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार देश मे शहीदों को संवैधानिक तौर पर शहीद का दर्जा देकर उनका सम्मान करें.