हरियाणा

haryana

रादौर: तेल की बढ़ती कीमतों ने व्यापारी और किसानों की बढ़ाई चिंता

By

Published : Jun 19, 2020, 4:40 PM IST

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रादौर के आम लोगों, व्यापरियों और किसानों से इस बारे में बात की. इस बातचीत में किसानों ने बताया कि रौपाई की सीजन है डीजल का दाम बढ़ने से परेशानियां बढ़ गई हैं.

Increasing fuel prices has increased problems of traders and farmers
तेल की बढ़ती कीमतों ने व्यापारी और किसानों की बढाई चिंता

रादौर: 7 जून के बाद लॉकडाउन में ढील देने के काम-धंधे पटरी पर आने लगे थे, लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्वि ने आम आदमी से लेकर व्यापारियों और किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. अब लोगों ने सरकार से इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिए जाने की मांग की है.

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रादौर के आम लोगों, व्यापरियों और किसानों से इस बारे में बात की, तो लोगों ने तेल की कीमतों जारी बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की. लोगों का कहना है कि वैश्विक माहमारी कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने हर वर्ग को प्रभावित किया है, लेकिन अब अनलॉक-1 में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था, तो पेट्रोल डीजल के दामों ने नींद उड़ा दी है.

तेल की बढ़ती कीमतों ने व्यापारी और किसानों की बढाई चिंता, देखिए रिपोर्ट

केंद्र सरकार की तरफ से पिछले कई दिनों के दौरान पैट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है. जिससे आम आदमी खासकर किसानों पर पैट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ने से महंगाई की मार पड़ी है.

किसानों पर पड़ा बोझ

इस बढ़ोत्तरी से देश के गरीब किसान भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इन दिनों उतरी भारत का किसान अपनी धान की रौपाई करने में व्यस्त है. ऐसे में डीजल के दाम बढ़ने से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. पहले से ही किसानों और आम आदमी पर महामारी के कारण मंदे की मार पड़ी हुई है. ऐसे में सरकार की तरफ से पैट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि करने में जनता की कमर टूट गई है.

उनकी मांग है कि सरकार डीजल और पैट्रोल के बढ़े हुए दाम वापिस लेकर जनता को राहत पहुंचाएं. वही पैट्रोल पम्प के मैनेजर जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि आए दिन बढ़ती कीमतों से बिक्री पर भी असर पढ़ रहा है.

जानें हरियाणा के किस जिले में कितना है दाम

जिले का नाम पेट्रोल का दाम बढ़ोत्तरी डीजल का दाम बढ़ोत्तर
चंडीगढ़ ₹75.44 ₹0.54 ₹68.88 ₹0.56
गुरुग्राम ₹76.58 ₹0.43 ₹69.52 ₹0.56
फरीदाबाद ₹76.85 ₹0.45 ₹69.83 ₹0.56
अंबाला ₹76.36 ₹0.43 ₹69.28 ₹0.56
करनाल ₹76.41 ₹0.43 ₹69.21 ₹0.57
कुरुक्षेत्र ₹76.44 ₹0.43 ₹69.37 ₹0.56
पानीपत ₹76.23 ₹0.42 ₹69.12 ₹0.57
रोहतक ₹76.61 ₹0.42 ₹69.58 ₹0.55
सोनीपत ₹76.49 ₹0.43 ₹69.41 ₹0.56
जींद ₹76.52 ₹0.43 ₹69.46 ₹0.57

ये पढे़ं-शुक्रवार दोपहर तक सामने आए 115 नए केस, एक्टिव केस हुए 4628

ABOUT THE AUTHOR

...view details