यमुनानगरः नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद रादौर उपमंडल में लोगो में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में सजगता देखी जा रही है. पहले के मुकाबले अब हर महीने 100 ड्राइविंग लाइसेंस अधिक बन रहे हैं. एसडीएम ने नए मोटर व्हीकल एक्ट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि नियमो में बदलाव का असर काफी अच्छा है.
नए कानून से बढ़ा रूझान
नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद ही सही अब लोगों मे ट्रैफिक नियमों के प्रति सजगता नजर आने लगी है. बात अगर रादौर उपमंडल की ही करें तो यहां पर नए एक्ट के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों मे अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है.
हर महीने लाइसेंस में इजाफा
रादौर उपमंडल में पहले जहां अमूमन 200 ड्राइविंग लाइसेंस हर महीने बनते थे, वहीं नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने के बाद से हर महीने अब 100 लाइसेंस अधिक बन रहे है. रादौर उपमंडलाधीश कंवर सिंह ने बताया कि रादौर को साल 2016 में उपमंडल का दर्जा दिया गया था और तब से यहां भी वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे है.