यमुनानगर: अब किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को यमुनानगर में तुरंत मदद मिल सकेगी. जब हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कही भी रहने की जगह नहीं मिलती, ऐसे में ओपन शेल्टर सखी सेंटर उन महिलाओं की मदद करेगा. इस ओपन सेंटर का उद्घाटन यमुनानगर में किया गया है.
जिले में किसी भी प्रकार की हिंसा से ग्रसित महिला को सहायता देने के लिए वन स्टॉप सेंटर सखी का उद्घाटन हुआ. उपायुक्त मुकुल कुमार ने लाल मंदिर यमुनानगर के पास इसकी शुरुआत की.
इस वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिला को मेडिकल, कानूनी, कांउसलिग सहायता प्रदान की जाएगी. ये सेवाएं पीड़ित महिला को 5 दिन के लिए अस्थाई ठहराव में ही दी जाएंगी. ये वन स्टॉप सेंटर लाल कॉलोनी में शुरू किया गया है.