यमुनानगर: सोमवार को एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले कार के लिए रुपये मांग रहे थे, जिसके बारे में उसने अपने मायके वालों को अवगत करवाया और पुलिस को शिकायत दी है.
विस्तार से जानें पूरा मामला
जगाधरी के जयरामपुर गांव निवासी रीकल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी फरवरी 2020 में जिला अंबाला के मानकपुर, छोटी रसूर गांव के राजीव कुमार से हुई थी. शादी में मायके वालों ने हर प्रकार का सामान दिया था, लेकिन ससुराल पहुंचते ही उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.
ये भी पढ़ें-पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
इसे लेकर कई बार दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत भी हुई, लेकिन इसके बावजूद भी पति, सास सलोचना, ससुर रोशन, जेठ कृष्ण उसे परेशान कर रहे थे. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले मायके वालों से 15 लाख रुपये मांग रहे थे, ताकि वो नई कार खरीद सकें. उसने अपने माता-पिता को सारी बात से अवगत कराया.
ये भी पढे़ं-पलवल: दहेज के लिए नवविवाहित की गला दबाकर हत्या! पति सहित चार पर केस दर्ज
आरोप है कि सितंबर 2020 में मारपीट कर ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. मायके पहुंच कर उसने थाने में शिकायत दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजीव कुमार, रोशन, सलोचना और कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. फिलहाल देखना होगा मामला दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी.