हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: येलो अलर्ट अलर्ट जारी होते ही सिंचाई विभाग हुआ एक्टिव, लोगों से सावधान रहने की अपील

मौसम विभाग ने 6 व 7 जुलाई को हरियाणा, उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट जारी होते ही हरियाणा सिंचाई विभाग (Haryana Irrigation Department) भी सक्रिय हुआ है विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न इलाकों में ड्यूटी लगाई गई है

Yelow Alert In Haryana
हरियाणा येलो अलर्ट अलर्ट जारी होते ही सिंचाई विभाग हुआ एक्टिव, लोगों से सावधान रहने की अपील

By

Published : Jul 5, 2022, 7:45 AM IST

यमुनानगर: हथिनी कुंड बैराज (Hathni Kund barrage Yamunanagar) से देश के 5 राज्यों को पानी सप्लाई होता है लेकिन यमुना का बहाव ज्यादा होने के कारण यही पानी मानसून के दिनों में दिक्कत पैदा करता है. यमुनानगर में सोम नदी, पथराला नदी व नगली नाला है. यह भी यमुनानगर जिला के कई इलाकों को प्रभावित करते हैं. माना जा रहा है कि इस वजह से यमुना नदी में अधिक पानी आ सकता है.

सिंचाई विभाग इंजीनियर आर एस मित्तल का कहना है कि प्रदेश में 6-7 जुलाई का येलो अलर्ट (Yelow Alert For Haryana) मिलने के बाद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. इस दौरान कहीं भी जलभराव अथवा किसी अन्य संकट के लिए 24 घंटे कर्मचारी, अधिकारी तैनात रहेंगे.

उन्होंने कहा कि 2 व 3 जुलाई को भी पहाड़ों पर वर्षा के चलते सोम नदी (Som River Yamunanagar) में 17 हजार क्यूसेक पानी आ गया था. इसके अलावा पथराला नदी में 5 हजार क्यूसेक पानी आ चुका था हालांकि पानी निकल गया और कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि हथिनी कुंड बैराज पर भी 3 जुलाई को 36हजार क्यूसेक पानी आया था जिसमें से 17हजार पांच सौ क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया. मित्तल ने बताया कि 6-7 जुलाई को क्योंकि पानी बहुत अधिक आ सकता है. इसलिए यमुना नदी, सोन नदी, पथराला नदी के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील है कि वह इन 2 दिनों में नदियों के आसपास ना जाएं क्योंकि पानी बहुत तेजी से आता है जिस वजह से जानमाल का भी नुकसान हो सकता है.

गौरतलब है कि देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. हरियाणा में भी मानसून पहुंच चुका है. इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आने वाले कुछ दिन इन राज्यों के लोगों के लिए भारी पड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details