यमुनानगर:पश्चिम यमुना नदी में अवैध खनन करने वाले दिनदहाड़े यमुना नदी को पार कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की नाक तले अपने काम में ये लोग जुटे हैं. यमुना पार करने वाले ये लोग पुलिस पर घूसखोरी के भी आरोप लगा रहे हैं.
यमुनानगर में फतेहपुर से लेकर बाड़ी माजरा पुल तक पश्चिम यमुना नहर में दोनों तरफ अवैध खनन का धंधा लगातार जोरों पर है. यहां मजदूर नदी से रेत निकाल कर बाहर बोगियों पर रेत ढोते हैं, जिसके बाद ट्रैक्टर के जरिए रेत को शहर में सप्लाई किया जाता है और ये धंधा आज से नहीं बल्कि कई सालों से लगातार जारी है.
यमुनानगर: पश्चिम यमुना नदी में जोरों पर अवैध खनन! पुलिस पर लगे घूसखोरी के आरोप जब मजदूरों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा-सीधा पुलिस पर आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि रोजाना पुलिस को 1000 रुपये रिश्वत दी जाती है.
ये भी पढ़िए:'प्री प्लानिंग से होते हैं लव जिहाद के मामले, ऐसे संगठित अपराध की कमर तोड़ना जरूरी'
ऐसे में सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वहीं बाड़ी माजरा पुल के पास भी अवैध खनन का धंधा चल रहा है, उससे महज सौ कदम की दूरी पर रोजाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गश्त करती है. लेकिन फिर भी अवैध खनन जोरो पर है.