यमुनानगर: सहारनपुर-यमुनानगर रोड पर खजूरी के पास कई सालों से अवैध अतिक्रमण के चलते रोजाना लंबा जाम लग जाता है. जिससे राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है और छुट्टी वाले दिन तो यहां स्थिति बहुत ज्यादा दयनीय बन जाती है.
यमुनानगर में नगर निगम पिछले करीब 4 महीनों से अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चला रहा है, लेकिन खजूरी रोड पर कई सालों से दुकानदार अवैध अतिक्रमण किए बैठे हैं. हालांकि नगर निगम इन्हें कई बार चेतावनी दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद ये दुकानदार नहीं मानते. जिससे यहां पर रोजाना लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है.
खजूरी रोड पर दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण से रोजाना लग रहा लंबा जाम हालांकि यहां पर पुलिस भी गश्त करती रहती है, लेकिन फिर भी अतिक्रमण की वजह से हर समय यहां जाम की स्थिति बनी रहती है और छुट्टी वाले दिन तो यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है. जिससे स्थानीय लोग तो परेशान हैं ही साथ ही वाहन चालकों को भी काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें-कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं बदमाश, पुलिस चौकी के नजदीक ही व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
साथ ही यहां पर अवैध तरीके से मीट मार्केट भी चलाई जा रही है. जिससे भी काफी भीड़ हो जाती है. साथ ही शराब ठेका रोड पर होने की वजह से भी यहां के लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि मीट मार्केट की वजह से पश्चिम यमुना नहर का पानी दूषित हो रहा है और साथ ही लोगों को भी परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.
नगर निगम प्रशासन यहां पर इस अवैध मीट मार्केट और अवैध अतिक्रमण किए बैठे दुकानदारों को कई बार दी चेतावनी दे चुका है, लेकिन अब तक यहां कार्रवाई ना होने के चलते ये स्थिति लगातार बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-24 मार्च : कोरोना महामारी को लेकर हुआ था देश में लॉकडाउन का एलान