यमुनानगर: जिले के कैम्प इलाके में एक पति ने पत्नी पर गोलियां चला दी. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. इसी बीच पति को सूचना मिली कि उसकी पत्नी अपने दोस्त के साथ कैम्प की तरफ से जा रही है. तभी गुस्से में पति आया और बाइक पर अपने दोस्त के साथ जा रही पत्नी पर गोलियां दाग कर फरार हो गया.
एक गोली महिला के कंधे के नीचे चीर कर आरपार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया दिया है. साथ ही आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पति ने चलाई पत्नी पर गोली, देखें वीडियो दोस्त से मिलने पर पति ने मारी गोली
गोली चलने की सूचना पर पहुंचे एसएचओ फर्कपुर यशपाल नेहरा ने बताया कि जो सोनिया नाम की महिला है, जिसे गोली लगी है. इसका अपने पति के साथ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. केस के दौरान जो महिला का दोस्त है, रोबिन नाम का उसको मिलने के लिए आई हुई थी. जैसे ही उसके पति को पता चला कि वह अपने दोस्त को मिलने गई है. पीड़िता के पति ने मोटरसाइकिल पर पत्नी पर गोली चला दी. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में लाया गया.
जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी पति
गोली चलाने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वहीं महिला की हालत बेहद गंभीर है. मजिस्ट्रेट के बयान लेने के बाद उसकी हालत और ज्यादा गंभीर हो गई है. मजिस्ट्रेट भी अस्पताल आ गए थे. उनका निवास स्थान भी इस अस्पताल से नजदीक है. महिला को एक ही गोली लगी है, जो दाहिने साइड से गोली लगी और बाएं साइड से गोली निकल गई.
पुलिस विभाग की तरफ से महिला के मित्र के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और महिला के पति को पकड़ने के लिए अलग से टीम बनाई गई है. एसएचओ ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी.