हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: पहले डाला उबलता हुआ पानी, फिर घोटा गला, पति ही बना पत्नी के लिए काल - yamunanagar news

यमुनानगर की दुर्गा कालोनी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पहले गर्म पानी से जलाया और फिर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Yamunanagar husband wife murdered
Yamunanagar husband wife murdered

By

Published : Jan 13, 2020, 4:11 PM IST

यमुनानगर:पहले प्यार और फिर शादी और फिर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार डाला. जगाधरी के पटरी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय भारती की डेढ़ साल पहले बिलासपुर की दुर्गा विहार कालोनी में रहने वाले विशाल के साथ लव मैरिज हुई थी. शादी के बाद दोनों में अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद रहने लगा.

इसे लेकर कई बार दोनों पक्षों के लोगों की बातचीत भी हुई, लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद दोनों में फिर से झगड़ा हो जाता. विशाल पावनी में गांव में बाइक रिपेयर की दुकान करता है. बताया जा रहा है कि विशाल को भारती का किसी से बात करना पसंद नही था. इसी बात को लेकर उनमें कई बार बहस भी हुई.

पति ने की पत्नी की हत्या, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- राई में गन प्वाइंट पर 14 साल की छात्रा का अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया केस

पहले डाला उबलता हुआ पानी, फिर घोटा गला
रविवार शाम जब विशाल घर पर आया तो उसने बाथरूम में पानी गरम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रोड लगा दी. जिससे पानी बहुत ज्यादा गरम हो गया. इस दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. गुस्से में आकर विशाल ले गरम पानी की बाल्टी भारती के ऊपर उड़ेल दी. जिससे भारती बुरी तरह से झुलस तो गई, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई. इस पर विशाल ने उसका गला घोट कर उसे मौत के आगोश में सुला दिया. वहीं घटना के बाद पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंच सबूत जुटाए.

धारा 302 के तहत मामला दर्ज
पुलिस जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया की उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि मृतक महिला के गले पर भी निशान हैं और लगता है गर्म पानी से जलाया गया है. मृतका की मां की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू दी गई है. अभी आरोपी पति फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details