यमुनानगरःबिलासपुर थाना के अंतर्गत पड़ते टेहा ब्राह्मण गांव से एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है करीब 3 महीने पहले हुई शादी के बाद 23 मार्च की रात विवाहिता लापता हो गई जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है.
टेहा ब्राह्मण गांव निवासी शख्स ने बिलासपुर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह चंडीगढ़ में नौकरी करता है और करीब 3 महीने पहले अंबाला के एक गांव निवासी महिला के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद अक्सर उसकी पत्नी फोन पर व्यस्त रहती थी और पूछने पर वह अपने परिवार वालों से बात करने की बात कहती थी. 23 मार्च को वह अपनी ड्यूटी पर चंडीगढ़ गया हुआ था उस समय घर पर उसकी मां मौजूद थी.
ये भी पढ़ेंःआश्चर्यजनक: हजारों चूहों ने मिलकर शहर के अहम ब्रिज को कर दिया खोखला, NHAI को दी गई जानकारी
रात के समय करीब 11:00 बजे उसकी मां ने उसकी पत्नी को किसी से फोन पर बात करते देखा. इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गई और सुबह करीब 6:00 बजे जब उसकी मां उठी तो उसने देखा कि उसकी पत्नी कमरे से गायब थी. काफी देर तक तलाश करने के बाद मां ने बेटे को सूचित किया और सूचना मिलने पर वह घर पहुंचा जिस पर उसने पत्नी के मायके वालों, रिश्तेदारों और अन्य स्थानों पर पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी गई.
ये भी पढ़ेंःनिकिता तोमर हत्याकांड: तौसीफ और रेहान दोषी करार, परिजनों ने की फांसी की मांग, 26 मार्च को सजा का एलान
पति ने यह भी आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात शख्स उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है.