यमुनानगर:सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडोली गांव से तीन तलाक (triple talaq) देकर महिला को घर से निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2010 में उसका निकाह यमुनानगर के आईटीआई के पास इंदिरा गार्डन निवासी सत्तार अली के साथ हुआ था. निकाह के अगले ही दिन उसके ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया.
शादी के तुरंत बाद रखी 5 लाख की डिमांड
पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उससे 5 लाख रुपये की मांग करने लगे, लेकिन उसके मायके पक्ष वाले रुपयों की इतनी बड़ी डिमांड को पूरा करने में असमर्थ थे. ऐसे में उसे लगातार परेशान किया जाने लगा. इस बीच वो गर्भवती हो गई और उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिस पर भी उसे ताना दिया गया और घर से बाहर निकाल दिया गया.
ये भी पढ़िए:दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती को गोलियों से किया छलनी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
इसके बाद पंचायती तौर पर फैसला हुआ और वो दोबारा ससुराल में रहने लगी. वो दोबारा गर्भवती हुई और दूसरी बार भी बेटी का जन्म हुआ. जिसके बाद उसकी सास खुर्शीदा उसे ताने देने लगी और कहने लगी कि वो तो सिर्फ लड़कियां ही पैदा करेगी.