हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में पहले पति ने पत्नी को पीटा, फिर तीन तलाक बोलकर घर से निकाला - यमुनानगर मंडोली गांव तीन तलाक

यमुनानगर में तीन तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी को घर से निकालने से पहले आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट भी की थी.

triple talaq yamunanagar
शादी के 11 साल बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक बोलकर घर से निकाला

By

Published : May 29, 2021, 8:16 PM IST

यमुनानगर:सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडोली गांव से तीन तलाक (triple talaq) देकर महिला को घर से निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2010 में उसका निकाह यमुनानगर के आईटीआई के पास इंदिरा गार्डन निवासी सत्तार अली के साथ हुआ था. निकाह के अगले ही दिन उसके ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया.

शादी के तुरंत बाद रखी 5 लाख की डिमांड

पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उससे 5 लाख रुपये की मांग करने लगे, लेकिन उसके मायके पक्ष वाले रुपयों की इतनी बड़ी डिमांड को पूरा करने में असमर्थ थे. ऐसे में उसे लगातार परेशान किया जाने लगा. इस बीच वो गर्भवती हो गई और उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिस पर भी उसे ताना दिया गया और घर से बाहर निकाल दिया गया.

ये भी पढ़िए:दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती को गोलियों से किया छलनी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

इसके बाद पंचायती तौर पर फैसला हुआ और वो दोबारा ससुराल में रहने लगी. वो दोबारा गर्भवती हुई और दूसरी बार भी बेटी का जन्म हुआ. जिसके बाद उसकी सास खुर्शीदा उसे ताने देने लगी और कहने लगी कि वो तो सिर्फ लड़कियां ही पैदा करेगी.

ये भी पढ़िए:'लक्षमण' की हत्या हुई 'राम' पहुंचा थाने

पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

पीड़िता के मुताबिक साल 2016 में उसने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन इसके बावजूद भी उसके ससुराल पक्ष का अत्याचार उस पर लगातार जारी है और इसी बीच पीड़िता को पता चला कि उसके पति के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं. इसके बाद 27 मई को उसके पति और सास ने पीड़िता के साथ मारपीट की और पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: नर्स ने संदिग्ध हालात में खाया नशीला पदार्थ, अस्पताल में हुई मौत

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर जोगिंदर ने बताया कि फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details