यमुनानगर:जिले के चौराही गांव के पास एक रोंगटे खड़े कर देने वाला सड़क (yamunanagar road accident) हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार बराड़ा निवासी दर्शन सिंह अपनी पत्नी को मानकपुर गांव से लेकर मामली गांव एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. शाम के वक्त जैसे ही वह चौराही गांव के पास पहुंचे तो तीव्र मोड़ पर खनन सामग्री से भरा एक डंपर सामने से आ रहा था. डंपर की तेज रफ्तार की वजह से दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई.
इस टक्कर के दौरान महिला बाइक से उछलकर खेत में जा गिरी जबकि युवक ट्रक के नीचे आ गया और उसकी गर्दन धड़ से कटकर 5 फीट दूर जाकर गिरी. वहीं उसका शरीर सड़क से इतनी बुरी तरह चिपक चुका था कि उसे खरोंचकर निकालना पड़ा. देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई और तुरंत बिलासपुर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया. वहीं घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी.