यमुनानगर: कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश को बचाया जा सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है. जिससे देश में जरूरी चीजों को छोड़कर सभी कामकाज बंद पड़े हैं. स्कूल, कॉलेज भी बंद पड़े हैं और ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी कहीं ना कहीं प्रभावित होती नजर आ रही है. शिक्षा विभाग भी इसके बारे में चिंतित है. इसी के चलते हरियाणा शिक्षा विभाग ने डिजिटल लर्निंग एप की शुरुआत की है. जिससे बच्चे इसकी सहायता से पढ़ाई कर सकें.
डिजिटल माध्यम से होगी बच्चों की पढ़ाई
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की पहले से ही ऐसी सोच थी कि ऑनलाइन और मोबाइल के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाए और उनको उनके कोर्स के बारे में भी बताया जाए. इसलिए बोर्ड की ओर से ऐसा किया जा रहा है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. लेकिन उनकी पढ़ाई ठीक से चलती रहे, इसके लिए इस एप की शुरुआत की गई है. उनका मानना है कि इस एप से बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी.
यमुनानगर: लॉकडाउन में मोबाइल एप से होगी छात्रों की पढ़ाई ये भी जानें-लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. लोग लगातार इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 1015 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 27 लोगों की जाने भी जा चुकी हैं. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.