हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Hit and Run Case in Yamunanagar: तेज रफ्तार रेंज रोवर कार ने मारी टक्कर, 2 की बाइक सवार की मौके पर मौत - प्रतापनगर में सड़क हादसा

यमुनानगर में हिट एंड रन मामला (Hit and Run Case in Yamunanagar) सामने आया है. इस हादसे में दो बाइक स्वार युवको की रेंज रोवर गाडी से टक्कर होने के बाद मौत हो गई. बाइक को टक्कर मारने के बाद रेंज रोवर सवार कुछ दूरी पर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद कार्रावाई शुरू कर दी है. मौके पर मिली रेंज रोवर गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है.

यमुनानगर में हिट एंड रन केस
यमुनानगर में हिट एंड रन केस

By

Published : Nov 5, 2022, 3:32 PM IST

यमुनानगर: प्रतापनगर कस्बे के गांव अराईया वाला में भयानक सड़क हादसा (Road Accident in Pratapnagar) हो गया. दो बाइक स्वार युवकों को सामने से आ रही तेज रफतार रेंज रोवर (Range Rover car hit bike in Yamunanagar) गाड़ी ने टक्कर मार दी. रेंज रोवर गाड़ी किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. टक्कर लगने के बाद दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले दोनों युवक कलेसर के बताए जा रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवो को कब्जे में लेने के बाद उन्हे पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज दिया. पुलिस को हादसे से कुछ ही दूरी पर रेंज रोवर कार भी बरामद हो गई. हालांकि चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो चुका था. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेने के बाद उसे थाने में ले गई. फिलहाल इस हादसे का कारण रात को तेज रफ्तर से गाड़ी चलाना ही सामने आ रहा है. पुलिस ने इस मामला दर्ज करके आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

पोस्टमार्टम की कार्रवाई करती पुलिस.

बता दें कि यमुनानगर में हिट एंड रन के मामले पहले भी समाने आ चुके हैं. कई बार हाईप्रोफाइल होने के कारण मामला दबा लिया गया. लेकिन इस बार गाड़ी पुलिस के हाथ लग जाने के बाद अब पुलिस इस मामले में जल्द ही गाड़ी के मालिक तक पहुंचने की बात कही जा रही है. रेंज रोवर गाड़ी जिले के किसी रसूखदार व्यक्ति की बताई जा रही है. हादसे में मारे गये दोनों युवक दोस्त थे और बाइक की सर्विस करवाने के बाद अपने गांव कलेसर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ऑटो और बाइक की टक्कर, 2 लोगों की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details