हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर जेल में युवक की मौत, कंवरपाल गुर्जर से की मृतक के परिजनों ने मुलाकात - यमुनानगर कैदी परिवार कंवरपाल गुर्जर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हिमांशु की जेल में हुई मौत का मामला लगातार गरमा रहा है. अब इस मामले में हिमांशु के परिजनों ने कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात की है.

himanshu family members meet cabinet minister kanwarpal gurjar in yamunanagar
यमुनानगर जेल में युवक की मौत का मामला, मृतक के परिजनों ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात

By

Published : Sep 22, 2020, 2:20 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर की जेल में हुई यूपी के रहने वाले हिमांशु नाम के युवक की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. बीते रोज हिमांशु के परिजनों ने पुलिस से एसआईटी की जांच की मांग की थी. वहीं आज हिमांशु के परिजन कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलने पहुंचे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के सामने यही आरोप लगाए कि सीआईए स्टाफ ने ही हिमांशु की हत्या की है.

हिमांशु के परिजनों ने बताया कि कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उन्हें पहले भी आश्वासन दिया था कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने पोस्टमार्टम भी सही ढंग से किए जाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें खुलासा हुआ कि हिमांशु की बहुत बुरी तरह से पिटाई की गई और फिर उसके जख्मों पर गर्म तरल पदार्थ डाला गया. जिसके चलते तड़प-तड़प कर हिमांशु की मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यमुनानगर जेल में युवक की मौत का मामला, मृतक के परिजनों ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात

ये भी पढ़िए:यमुनानगर: जेल में कैदी की मौत के मामले में SIT से जांच की मांग

हिमांशु को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप

बता दें कि कुछ दिनों पहले हिमांशु को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम घर से उठाकर ले गई थी. 16 सितंबर की रात नौ बजे उसे जगाधरी जेल में भेजा गया. जहां उसे पेट में दर्द हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई. जज की मौजूदगी में बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. चिकित्सकों के मुताबिक, हिमांशु के शरीर में खून के थक्के बने हुए थे और शरीर की खाल उतरी हुई थी. मृतक के ताऊ ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हिमांशु को बेरहमी से पीटा है. जब पुलिस उसे लेकर गई थी तब वो पूरी तरह से स्वस्थ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details