हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में हिमाचल के रहने वाले शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - कांगड़ा निवासी की मौत यमुनानगर

मतृक सुभाष हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला था और वो यमुनानगर में किसी फैक्ट्री में काम करता था. उसका शव संदिग्ध परिस्थियों में उसके कमरे से बरामद किया गया.

himachal resident dies in suspicious circumstances in yamunanagar
शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Dec 27, 2019, 11:21 PM IST

यमुनानगर: फर्कपुर के रहने वाले सुभाष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दो दिन से फैक्ट्री नहीं आया था सुभाष
जानकारी के मुताबिक मतृक सुभाष हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला था और वो यमुनानगर में किसी फैक्ट्री में काम करता था. जब सुभाष 2 दिन से काम पर नहीं आया तो फैक्ट्री मालिक ने उसे फोन किया. जिसके बाद फैक्ट्री मालिक को पता चला की सुभाष अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा है. जिसके बाद फैक्ट्री के वर्कर्स ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़िए:लापरवाही की वजह से सिरसा रेलवे पुलिस की कार पलटी, DSP ने किया पुलिसकर्मियों का बचाव

पुलिस ने शुरू की जांच

जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिविल अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया. अभी सुभाष की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details