यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर के प्रतापनगर पुलिस थाने में डायल 112 के खिलाफ कार सवार शख्स के साथ 7 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. हिमाचल के पांवटा साहिब निवासी अनिल कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ लूट करने की शिकायत दी है. जिसमें 3 पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी है और कहा है, कि उनके सामने आने पर उनकी पहचान कर लूंगा.
हरियाणा में डायल 112 की सुविधा आमजन के लिए काफी सुविधाजनक मानी जाती है. प्रदेश की जनता डायल 112 की तारीफ भी काफी ज्यादा करती है. इसी बीच यमुनानगर से डायल 112 का कारनामा सामने आया है. दरअसल, यमुनानगर के प्रतापगढ़ नगर में डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा लूट करने का मामला सामने आया है. जिसमें हिमाचल के एक शख्स ने शिकायत दी है कि प्री प्लान करके उससे लूट की गई है.
शिकायत में पांवटा साहिब निवासी अनिल ने बताया कि हिमाचल में उसका एक कॉलेज और होटल है. जिसके लिए वो फर्नीचर खरीदने के लिए 7 लाख रुपये अपनी कार में लेकर आया था. वो यमुनानगर की ओर जा रहा था. वहीं, रास्ते में प्रताप नगर के बाद उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी. अनिल ने उस युवक को स्टूडेंट समझकर कार में बिठा लिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद युवक ने पानी पीने के लिए कार रुकवाई और थोड़ी देर में वहां से चल पड़े.