यमुनानगर: एक तरफ मौसम की मार और दूसरी तरफ सब्जियों के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. आमतौर पर नए साल पर 10 से 15 रुपये किलो बिकने वाला गाजर इस वक्त 35 से 40 रुपये के बीच बिक रहा है. वहीं गोभी, मटर और आलू के दामों में भी इजाफा हुआ है.
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
अगर बात रादौर की करें तो यहां भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी मंडी में बढ़िया गाजर का थोक मार्किट रेट 20 रुपये से 22 रुपये तक चल रहा है. यहां से खरीदा जाने वाला गाजर फुटकर में सब्जी की दुकानों और कॉलोनियों में बेचा जाता है, जो इन दिनों 30 से 35 रुपये तक बिक रहा है.
गाजर, आलू, मूली का रेट बढ़ा
मंडी के आढ़ती विजय कुमार ने बताया की आज गाजर का थोक रेट 20 रूपये से 22 रुपये तक है. जो सब्जी विक्रेताओं द्वारा 30 से 35 रुपये तक बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिर्फ गाजर ही नहीं बल्कि टमाटर, गोभी, मटर और आलू भी इस वक्त अपने रेट से महंगे बिक रहे हैं.