हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ती ठंड के साथ सब्जियों के दाम भी बढ़े, रादौर में प्याज के बाद बाकी सब्जियां भी हुई महंगी - प्याज के दाम रादौर

रादौर में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी मंडी में बढ़िया गाजर का थोक मार्किट रेट 20 रुपये से 22 रुपये तक चल रहा है. यहां से खरीदा जाने वाला गाजर फुटकर में सब्जी की दुकानों और कॉलोनियों में बेचा जाता है, जो इन दिनों 30 से 35 रुपये तक बिक रहा है.

hike in price of vegetables in radaur
बढ़ती ठंड के साथ सब्जियों के दाम भी बढ़े

By

Published : Jan 7, 2020, 12:50 PM IST

यमुनानगर: एक तरफ मौसम की मार और दूसरी तरफ सब्जियों के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. आमतौर पर नए साल पर 10 से 15 रुपये किलो बिकने वाला गाजर इस वक्त 35 से 40 रुपये के बीच बिक रहा है. वहीं गोभी, मटर और आलू के दामों में भी इजाफा हुआ है.

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
अगर बात रादौर की करें तो यहां भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी मंडी में बढ़िया गाजर का थोक मार्किट रेट 20 रुपये से 22 रुपये तक चल रहा है. यहां से खरीदा जाने वाला गाजर फुटकर में सब्जी की दुकानों और कॉलोनियों में बेचा जाता है, जो इन दिनों 30 से 35 रुपये तक बिक रहा है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

गाजर, आलू, मूली का रेट बढ़ा
मंडी के आढ़ती विजय कुमार ने बताया की आज गाजर का थोक रेट 20 रूपये से 22 रुपये तक है. जो सब्जी विक्रेताओं द्वारा 30 से 35 रुपये तक बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिर्फ गाजर ही नहीं बल्कि टमाटर, गोभी, मटर और आलू भी इस वक्त अपने रेट से महंगे बिक रहे हैं.

बैंगन और मटर के थोक दाम में इजाफा
उन्होंने बताया कि आलू,टमाटर और दूसरी मौसमी सब्जियों के रेट भी बढ़ते जा रहे हैं. अमूमन 10 से 15 रुपये किलो फुटकर रेट में बिकने वाली गोभी भी इन दिनों 30 रुपये थोक रेट पर बिक रही है. इसके अलावा मौसमी सब्जियां जैसे बैंगन, मटर, मूली, आलू के थोक दाम भी बढ़े हुए हैं.

ये भी पढ़िए:'सियाचीन के शेर' लेफ्टिनेंट जनरल पीएन हून का निधन, आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार

मौसम में बदलाव बताया जा रहा दाम बढ़ने का कारण
सब्जियों के बढ़ते दाम का कारण लगातार मौसम में बदलाव होना भी माना जा रहा है. वहीं सब्जी मंडी के आढ़तियों ने कहा कि रादौर में सब्जी मंडी न होने से किसानो के साथ-साथ आढ़तियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. खासकर बरसात के वक्त उन्हें ज्यादा परेशानी झेलनी पढ़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details