यमुनानगर:यमुनानगर में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला मानकपुर गांव से सामने आया है. जहां छछरौली से अर्जुन माजरा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा. पुलिस ने बताया कि अर्जुन माजरा निवासी 27 वर्षीय मनिंदर किसी काम से पृथ्वीपुर गांव गया था और जैसे ही वो अपने घर लौट रहा था तो अचानक अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी.