हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत - यमुनानगर बाइक सवार मौत

यमुनानगर के मानकपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

yamunanagar road accident
यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Feb 10, 2021, 10:23 AM IST

यमुनानगर:यमुनानगर में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला मानकपुर गांव से सामने आया है. जहां छछरौली से अर्जुन माजरा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा. पुलिस ने बताया कि अर्जुन माजरा निवासी 27 वर्षीय मनिंदर किसी काम से पृथ्वीपुर गांव गया था और जैसे ही वो अपने घर लौट रहा था तो अचानक अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी.

यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

ये भी पढ़िए:हिसार: आंख में मिर्च डालकर लूट करने वाले दो आरोपियों को 10-10 साल की सजा

अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details